गिद्धौर : अग्निपीड़िता को नहीं मिला मुआवजा, बीडीओ व प्रखंड प्रमुख को सौंपा ज्ञापन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 25 जून 2019

गिद्धौर : अग्निपीड़िता को नहीं मिला मुआवजा, बीडीओ व प्रखंड प्रमुख को सौंपा ज्ञापन

गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क ) :- गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड सदस्या व महूलीगढ़ निवासी लक्ष्मी देवी के यहां बीते 3 जून को भयंकर आग लग गई थी। जिससे घर एवं घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था।  उनके द्वारा अंचलाधिकारी गिद्धौर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सहयोग की गुहार लगाई , लेकिन घटना के 20 दिन से अधिक बीत जाने के बावजूद आज तक उन्हें किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिलने के कारण प्रखंड वार्ड सदस्य संघ ने बीडीओ चिरंजीवी पांडेय एवं प्रखंड प्रमुख शंभू कुमार केसरी को ज्ञापन सौंपकर उन्हें अविलंब आर्थिक सहायता देने एवं इंदिरा आवास की दूसरी किस्त की राशि देने की मांग की।


पाठकों को बताते चलें अग्निपीड़िता सह वार्ड सदस्या लक्ष्मी देवी की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है, उनकी जिंदगी खुले आसमान में कट रही है, वह सड़क के किनारे एक छोटा से दुकान में पकोड़ा एवं चाय बेचकर के किसी तरह से अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी लेकिन अचानक आग लगने से उनका घर एवं घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। इससे उनकी स्थिति काफी भयवाह व भुखमरी जैसी हालात बन गई है। 


ऐसी हालत में उन्हें सरकार आर्थिक मदद मिले इसी उद्देश्य से मंगलवार को प्रखण्ड वार्ड सदस्य संघ गिद्धौर से राघवेंद्र सिंह, रामानंद सिंह,  मनोहर सिंह,  लक्ष्मी देवी, डब्लू पंडित, कोकिल मांझी आदि ने बीडीओ व प्रखंड प्रमुख को ज्ञापन सौंपते हुए मुआवजे की मांग करते हुए सहायता की मांग की।

Post Top Ad -