Breaking News

6/recent/ticker-posts

लक्ष्मीपुर : किसान चौपाल के आयोजन में सिखाए गए खेती के गुर, लाभान्वित हुए कृषक


लक्ष्मीपुर (प्रवीण कुमार मंडल) :-
शनिवार को दिग्घी पंचायत के कमलू सामुदायिक भवन में एक किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी नरेश प्रसाद, कृषि समन्वयक कुमार चंदन आदित्य कृषि सलाहकार से सुबोध पंडित एवं दिग्घी पंचायत के मुखिया श्रीमती अंजू देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 
कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी ने किसान हित के विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने किसान समस्या के निराकरण का उपाय भी बताया। कृषि समन्वयक कुमार चंदन आदित्य ने वर्मी कम्पोस्ट एवं जैविक खेती,हरी खाद ढैचा के बारे में किसानों को जानकारी दी। कृषि सलाहकार सुबोध पंडित ने कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं व नई तकनीक से पंचायत वासियों को अवगत कराया।


इस चौपाल में  किसान राजकिशोर यादव, यादव,परमेश्वर तांती,परमेश्वर पंडित, मंटू यादव,मणि बेसरा,बृजलाल टुड्डू के अलावे सैंकडों  ग्रामीण किसान मौजूद थे।