गिद्धौर में शिथिल पड़ा ग्राम परिवहन योजना, प्रखंड से 28 लोगों ने किया था आवेदन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 22 जून 2019

गिद्धौर में शिथिल पड़ा ग्राम परिवहन योजना, प्रखंड से 28 लोगों ने किया था आवेदन

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

गिद्धौर सहित जमुई जिले भर में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के शिथिल पड़ जाने से ग्रामीण यातायात की सुविधा से वंचित नजर आ रहे हैं। जिससे जमुई जिले के चयनित 153 पंचायतों से एसटी-एससी व ईबीसी युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का उद्देश्य अधर में लटकता दिख रहा है। कारण यह कि सीएम के इस महत्वकांक्षी योजना के तहत आवेदकों का चयन होने के बाद भी आर्थिक संकट के कारण वाहनों की खरीदारी नहीं हो पा रही है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, जमुई जिले के दस प्रखंडों में 300 से भी कम आवेदकों को अनुदान की राशि प्राप्त हुई है। जिसमें गिद्धौर से कुल 28 आवेदक शामिल हैं।इसके अलावे जमुई जिले के 10 अन्य प्रखंडों से भी आवेदक इस योजना में आवेदन कर चुके हैं।


बता दें कि, इस योजना को लेकर दो चरणों में आवेदन स्वीकृत की जा चुकी है। अब थर्ड फेज में लक्ष्य प्राप्ति के लिए कुल 191 आवेदन स्वीकृति के लिए शेष हैं। यदि उक्त योजना में शिथिलता का त्याग न किया गया तो गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के एससी-एसटी एवं ईबीसी वर्ग के युवाओं को रोजगार के सपने पर पानी फिर जाएगा, और मुख्यमंत्री जी का यह योजना व्यंग्यात्मक बनकर रह जायेगा।

Post Top Ad -