पटना : CM नीतीश ने स्व. दिनेश पाठक को दी श्रद्धांजलि, कहा - उनका न होना दुखदायी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 30 जून 2019

पटना : CM नीतीश ने स्व. दिनेश पाठक को दी श्रद्धांजलि, कहा - उनका न होना दुखदायी


पटना | अनूप नारायण :

बखरी नगर परिषद क्षेत्र के पूर्व उपमुख्य पार्षद व प्रखर समाजवादी नेता जिन्होंने संघर्ष के साथ समन्वय की विचारधारा पर आजीवन विकासशील परिवर्तन को तरजीह दी वैसे अभिभावक स्व. दिनेश पाठक का हमसबों के बीच न होना अत्यंत दुखदायी है। उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि। 


वे रविवार को स्वर्गीय दिनेश पाठक के परिजनों से मिलने बखरी आए थे। उनके संग में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी व भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव व बेगूसराय के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार सहित जिले के कई अधिकारी थे।


स्व. दिनेश पाठक के पुत्र रजनीकांत पाठक ने बताया कि  मुख्यमंत्री  नीतीश जी के प्रति प्रेम ही आज उन्हें यहां खींच लाया। मुख्यमंत्री जी मुझे बोले कि जब पाठक जी  पटना में भर्ती थे तो मुझे बताना चाहिए था। मुख्यमंत्री जी ने समता पार्टी के स्थापना काल के कई संस्मरण का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमने संघर्ष के साथी को खो दिया।

स्व. दिनेश पाठक के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करने वालो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के साथ साथ भागलपुर मुंगेर के डीआईजी विकास वैभव व जदयू जिला प्रभारी अंजनी कुमार व जदयू जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय सहित कई लोग शामिल थे।

Post Top Ad -