Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : किसान चौपाल का हुआ आयोजन, वैज्ञानिक तरीके से खेती करें किसान


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :- प्रखंड के पुरसंडा पंचायत अंतर्गत सुंदरवाद गांव में गुरूवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामरतन सिंह एवं उप प्रमुख उषा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 



किसान चौपाल को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि अब किसानों को पारंपरिक तरीके को छोड़कर वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की आवश्यकता है। तभी उनको कम लागत में अच्छी पैदा होगी। इसके लिए सरकार किसानों को आत्म निर्भर बनाने के लिए काफी प्रयासरत है। किसानों को अनुदानित दर पर बीज व कृषि यंत्र देकर सहयोग कर रही है।

 उप प्रमुख उषा देवी ने कहा कि किसान वैज्ञानिक गुर सीखकर खेती कर कम लागत में अधिक फायदा पा सकते हैं । चौपाल में किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती संबंधित विस्तृत जानकारियां दी गईं।
मौके पर समाजसेवी अनिल यादव,किसान सलाहकार  राकेश रंजन, अवधेश कुमार, शशिभूषण कुमार, कृषि समन्वयक दिलीप कुमार, किसान सुरेन्द्र यादव, अनुप यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।