जमुई : निमारंग पहुंची साईकिल यात्रा की टीम, पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

पर्यावरण समस्याओं का मूल जड़ बनने में आज बढ़ती मानवीय गतिविधियों व आवश्यकताओं की पूर्ति, प्राकृतिक-संसाधनों का अन्धाधुन्ध प्रयोग बराबर रूप से जिम्मेदार हैं।  इन समस्याओं से जन साधारण को विगत कई वर्षों से जागरूक करते आ रहे साईकिल यात्रा विचारमंच ने रविवार को निमारंग गांव में अपनी 174वीं यात्रा पूरी करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से वार्ड न. 30 में वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया ।


इस दौरान इस मंच केसदस्य संदीप कुमार रंजन, सचिराज पद्माकर, अजीत कुमार, रंधीर कुमार, आकाश कुमार ठाकुर, अमरेश कुमार तथा शैलेश भारद्वाज द्वारा एक ग्रामसभा का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि इनका उपयोग समुचित व सन्तुलित मात्रा में किया जाना आवश्यक है अन्यथा भविष्य में होने वाली अनहोनी को टाला नहीं जा सकेगा।

सभा मे उपस्थित ग्रामीणों करण साव, सतीश चंद्र गुप्ता, तनकु साव, शिवम कुमार, शांतनु कुमार, सुधांशु कुमार, गोलू कुमार, कोमल कुमारी, नंदनी कुमारी, पायल कुमारी, त्रिभुवन कुमार, शाहिल कुमार, नीतीश कुमार, सिंटू कुमार, आदित्य कुमार, छोटे, खुसबू कुमारी, कृष्णनंदन कुमार आदि को बताया गया कि किसी स्थान की जलवायु स्थिरता वहाँ की कृषि, आमदनी, रोजगार, जल-जीवन, समाज एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करते हुए स्थायित्व प्रदान करती है। इसलिये हम सभी को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में पर्यावरणीय पारितंत्र को स्वच्छ एवं स्थायी बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने के साथ-साथ पर्यावरणीय जागरुकता को जन-जन तक पहुँचाना होगा और साथ ही साथ अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा।
Previous Post Next Post