【गोड्डा | अभय पलिवार】:-
पथरगामा प्रखंड के सोनारचक पंचायत अंतर्गत अम्बा संग्राम निवासी नारायण दर्वे की पुत्री सोनी कुमारी खाना बनाने के दौरान प्रेसर कूकर फटने से वह बुरी तरह झुलस गई ।
आनन-फानन में परिजन ने उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा ले आए, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरके पासवान के द्वारा उसका इलाज किया गया। इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया।
इस संबंध मे चिकित्सा प्रभारी पासवान श्री पासवान ने बताया कि प्रेसर कूकर फटने के बाद उससे निकले वास से इसका मुंह झुलस गया था। समुचित इलाज कर उसे घर भेज दिया गया है।
Tags:
गोड्डा