चर्चा का विषय बन गए हैं जीन्स-जूते में सड़क की सफाई करने वाले यह स्कूल टीचर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 7 मई 2019

चर्चा का विषय बन गए हैं जीन्स-जूते में सड़क की सफाई करने वाले यह स्कूल टीचर


गिद्धौर [सुशांत सिन्हा]:

जींस और जूते में ही हाथों में झाड़ू लिए सड़क की साफ़-सफाई करने वाले यह स्कूल टीचर इन्टरनेट पर चर्चा के विषय बन गए हैं. इनका नाम है राजवंश केशरी.

गिद्धौर के राजवंश केशरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें यहाँ का बच्चा-बच्चा पहचानता है. कन्या मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक राजवंश शैक्षणिक कार्यों में लम्बे समय से कार्यरत हैं.

सफाई पसंद राजवंश विद्यालय परिसर की साफ़-सफाई में भी खुद ही योगदान देते हैं.

मंगलवार की सुबह राजवंश जीन्स-जूते में ही विद्यालय परिसर के बाहर की सफाई कर रहे थे. झाड़ू से कचड़े को एक जगह एकत्रित कर यहाँ-वहां फेंके प्लास्टिक और रैपर को उठा कर डब्बे में डाला और उसी दूर फेंक आये.

उन्होंने कन्या मध्य विद्यालय से महावीर मंदिर तक के सड़क की भी सफाई की.

उस जगह मौजूद कई लोगों ने कहा भी कि सर आप ये क्यूँ कर रहे हैं? उन्होंने प्रत्युत्तर में जवाब दिया कि जब देश के प्रधानमंत्री सफाई कार्य कर सकते हैं, तो हम क्यूँ नहीं?

राजवंश केशरी समय-समय पर शैक्षणिक कार्यक्रमों में भी सेवा भाव से अपना योगदान देते नजर आते हैं.

सार्वजनिक पुस्तकालय के वरिष्ठ सदस्य एवं अपने आचरणों से वे युवाओं के लिए रोल मोडल बने हुए हैं.

महीने के रविवार को राजवंश अपने मोहल्ले के नाले की साफ-सफाई करते भी नजर आ जाते हैं.

तस्वीर साभार : प्रमित कुमार

Post Top Ad -