ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

झाझा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने चलाया यातायात नियम जागरूकता अभियान


झाझा/सेंट्रल डेस्क [सुशांत सिन्हा] :

झाझा के डीएसपी भास्कर रंजन एवं झाझा पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेन्द्र निराला के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों द्वारा मंगलवार को ट्रैफिक नियमों के लिए साझा अभियान चलाया गया.
इस अभियान में झाझा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा राहगीरों को ट्रैफिक के नियम बताए गए.
बच्चों ने राहगीरों को बताया कि आप सुरक्षित रहते हैं तभी आपका परिवार सुरक्षित रहता है. आपके परिवार के उम्मीद आप हैं.
बच्चों ने संदेश दिया कि सुरक्षित चलिए, ड्राइविंग के समय फोन पर बातें मत कीजिये, जूते का प्रयोग कीजिये, सड़क पर अन्य लोगों को भी सुरक्षित रहने दीजिए.

साथ ही सभी यातायात नियमों का पालन कीजिये.
मौके पर झाझा थाना के एसआई मो. हलीम और उनकी टीम ने बच्चों को भरपूर सहयोग किया.

इस दौरान समाज सेवी राजेन्द्र कुमार, गुरप्रीत सिंह, मुन्ना सिन्हा सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.