ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

 जमुई : चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह, चिराग के लिए मांगे वोट


जमुई न्यूज़ डेस्क | gidhaur.com】:-

एनडीए प्रत्याशी व लोजपा नेता चिराग पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने गृह मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान के साथ शनिवार को शहर स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम पहुँचे।जहाँ मंच पर एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान व एनडीए के कार्यकर्ताओं द्वारा गृहमंत्री और केंद्रीय मंत्री को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।



उसके बाद सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मान,सम्मान और स्वाभिमान ये मनुष्य के हृदय की सबसे बलवती भावना होती है। उसकी रक्षा के लिए भी हमने किसी से समझौता नहीं किया।भले कोई गरीब माँ की कोख से पैदा हुआ हो लेकिन अपने स्वाभिमान के लिए बड़े से बड़े राजमहल को त्याग सकता है लेकिन वो अपने माथे पर चाटे नहीं लगवायेगा ये होता है स्वाभिमान।
आगे उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के स्वाभिमान की रक्षा होनी चाहिए।और भारत इस राष्ट्र के भी स्वाभिमान की रक्षा होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि चिराग के लिए मैं पहले भी आया था,आज भी आया हूँ इसलिए कि आपलोगों ने मेरी बातें मानी थी और आगे भी जमुई की धरती पर आना चाहूँगा।उन्होंने कहा कि चिराग कोई मामूली संसद नहीं बल्कि पियोर 24 कैरट का सांसद है।


वहीं राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और महागठबंधन पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि कुछ लोग बेल पर हैं और कुछ लोग जेल में है।जेल से ही महागठबंधन बना लिया।साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस के लोग कहते फिर रहे हैं कि हम सरकार में आएंगे तो 72 हजार रुपये सालाना देंगें लेकिन मैं आप लोगों को यह बता देना चाहता हूँ कि ये लोग वैसे गरीब को पैसे देंगे जिनकी आमदनी अगर 12 हज़ार से निचे अगर 11 हजार हुई तो 1 हज़ार,10 हज़ार हुई तो 2 हज़ार देंगे,अब आप ही बताएं कहते फिर रहे हैं कि 72 हजार सालाना देंगे।



वहीं सेना के द्वारा किये गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए यह कहा कि आज कांग्रेस सहित विरोधी पार्टी यह कहती है कि सेना ने पराक्रम दिखाया तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका श्रेय क्यों ले रहे हैं, मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूँ कि जब 1971 में इंदिरा गांधी की सरकार थी और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया गया तो संसद भवन में अटल बिहारी बाजपेयी ने उनकी तारीफ की और बधाई दी थी और कांग्रेस के लोग इंदिरा गांधी जी को इसका श्रेय देते नहीं थकते थे तो फिर आज पाकिस्तान के घर में घुसकर आज सेना ने फिर से पराक्रम दिखाया है तो मोदी जी को इसका श्रेय क्यों नही मिलना चाहिए।आगे उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो युद्ध वीर होते हैं वो लाशें नहीं गिना करते हैं।जो गिद्ध वीर होते हैं वो लाशें गिनते हैं।


आज भारत की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ रही है,हम 5 साल पहले 9वें स्थान पर थे और आज हम 6ठे स्थान पर है और कुछ महीने बाद 5वें स्थान पर होंगे,यह मैं नहीं कह रहा हूँ बल्कि दुनिया सर्वोच्च संस्था अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने यह कहा है।अगर ऐसी ही अर्थव्यवस्था चलती रही तो हम 2030 में अमेरिका,रूस और चाइना को पीछे छोड़ टॉप 3 देश में शामिल होने से भारत को कोई नही रोक सकता।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाने पर लेटे हुए कहा कि हम अंतरिक्ष में अपने बाहुबल का पराक्रम बहुत पहले 2007 में ही दिखा सकते थे लेकिन अमेरिका,रूस और चाइना के भय से वैज्ञानिको को ऐसा करने से रोक दिया गया था लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी से आदेश वैज्ञानिकों ने मांगा तो तनिक भी झिझक नहीं दिखाई और आदेश दे दिया और आज हम एन्टी सैटेलाईट मिसाइल को मार गिराने वाले देश अमेरिका, रूस औऱ चाइना के बाद भारत के नाम जुड़ गया।अंत मे उन्होंने कहा कि मैं दुबारा जमुई आऊंगा इस बार वोट मांगने नहीं बल्कि आपलोगों का अभिवादन करने आऊंगा। इसलिए चिराग पासवान की जीत सुनिश्चित कर इसे संसद में दुबारा भेजें साथ ही उन्होंने चिराग को विजय माला पहनाकर एक बार तालियां बजाकर विजय का उद्घोष करने की अपील की।