【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के अंतर्गत गिद्धौर बाजार में चल रहे शिक्षा एसडीसी में शनिवार को केवाईपी पुस्तक का वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मार्च 2019 बैच के गौरी कुमारी, सिंकी कुमारी, कुणाल कुमार, अमर कुमार, सहित दर्जनों युवाओं के बीच केवाईपी की पुस्तक का वितरण किया गया।
इस दौरान सेंटर केे वरीय एलएफ रंजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुफ्त में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है। युवक -युवतियां कंप्यूटर की शिक्षा पाकर आत्मनिर्भरता की ओर रुख कर रहे हैं।
मौके पर एल.एफ अमित कुमार पाण्डेय एवं निशु कुमारी सहित दर्जनों युवा उपस्थित थे।