इस महायज्ञ में क्षेत्रभर के आम और ख़ास लोग होंगे शामिल...

सार्वजनिक ग्राम कल्याण हेतु गिद्धौर के ऐतिहासिक माँ त्रिपुर सुन्दरी मंदिर के प्रांगण में अखंड त्रिरात्री सीताराम धुन महायज्ञ समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
शुभारम्भ संकल्प पूजन सोमवार 15 अप्रैल को होगा. इस दिन एकादशी तिथि है. महायज्ञ की पूर्णाहुति गुरुवार 18 अप्रैल को चतुर्दशी-पूर्णिमा को होगी.
अनवरत तीन दिनों तक सीताराम धुन गाया जायेगा एवं महायज्ञ भी होता रहेगा. इसे लेकर तैयारियां जारी है. आयोजन स्थल पर मंडप निर्माण किया जा रहा. जबकि साफ़-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
इस आयोजन में हजारों की संख्या में क्षेत्र के आम और ख़ास लोग शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजकों-कार्यकर्ताओं द्वारा दिनरात तैयारियां की जा रही हैं.