अलीगंज : क्रिकेट टूर्नामेंट में मानपुर को हराया , रोमांचक रहा मैच - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 26 March 2019

अलीगंज : क्रिकेट टूर्नामेंट में मानपुर को हराया , रोमांचक रहा मैच



अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :- Edited by-Abhishek.


प्रखंड के सापो गांव के खेल मैदान पर मंगलवार को नवयुवक दल क्रिकेट क्लब सापो द्वारा  आयोजित फाइनल क्रिकेट कप टूर्नामेंट में अलफतह क्रिकेट क्लब पलसाखुरद ने मानपुर क्रिकेट क्लब को 45 रन से हराकर कप पर कब्जा कर विजेता बना। निर्धारित 16 ओभर की मैच में टाॅस जीतकर पलसा खुरद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अलफतह क्रिकेट स्पोटिंग पलसाखुरद ने 16 ओभर में 138 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाव में मानपुर की टीम ने ऑल ओभर मे नौ विकेट खोकर 95  रन ही बना सकी। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पलसाखुरद टीम के कप्तान मो. फैजान सिद्दीकी को मैन ऑफ द मैच तथा  मानपुर टीम के खिलाडी सुरज कुमार को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं मानपुर टीम कप्तान चंदन कुमार ने तीन, पलसा की टीम के तरफ से कासिफ 3, रवि कुमार 3,सलमान 2 विकेट झटके। निर्णायक की भुमिका पप्पू कुमार, राहुल कुमार तथा कामेंटर  की भुमिका रंजन कुमार  ने निभाई । कोलहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार यादव के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया। मौके पर सुनील पहलवान, मोहन यादव,जितेन्द्र यादव,मोती यादव के अलावे बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Post Top Ad