5 साल में लोगों ने पैसे कमाए, मैंने जनता का विश्वास कमाया : चिराग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 26 March 2019

5 साल में लोगों ने पैसे कमाए, मैंने जनता का विश्वास कमाया : चिराग

जमुई/सेंट्रल डेस्क [सुशान्त सिन्हा] :
 
सोमवार को जमुई लोकसभा (सुरक्षित) सीट के लिए एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी चिराग पासवान ने अपना नॉमिनेशन दाखिल किया. जिसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया. चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के पर्याय हैं. उन्होंने लोगों से फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने का आग्रह किया.

चिराग ने अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वे सदैव से जमुई लोकसभा क्षेत्र के विकास के प्रति चिंतित रहे. उन्होंने कई ऐसे कार्य को धरातल पर उतारने में सफलता प्राप्त की जो पिछले 25 वर्षों में जमुई को जिला बनने के बाद भी संभव नहीं हो सका था.

चिराग ने कहा कि पड़ोसी देश को उसी की भाषा में जवाब देने का हिम्मत केवल नरेंद्र मोदी रखते हैं. इसलिए केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार की ही आवश्यक है. सांसद चिराग ने कहा कि पांच साल में लोगों ने पैसे कमाए लेकिन मैंने बस जनता का विश्वास कमाया है. अपने क्षेत्र की जनता पर मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार भी वो मुझे मौका देगी.

Post Top Ad