खैरा : PM मोदी के आगमन की तैयारी शुरू, MP चिराग ने किया स्थल का निरीक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 27 मार्च 2019

खैरा : PM मोदी के आगमन की तैयारी शुरू, MP चिराग ने किया स्थल का निरीक्षण

खैरा (नीरज कुमार) [Edited by: Sushant] :

एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के पक्ष में वोट मांगने जमुई में पीएम मोदी के आगमन को लेकर खैरा प्रखंड का बल्लोपुर स्थित मैदान उपयुक्त बताया गया है।

चुनावी सभा के लिए पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई आ रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर खैरा प्रखंडवासी अति उत्साहित है। इंदिरा गांधी के बाद नरेंद्र मोदी हैं जो जमुई आ रहे हैं। बुधवार को जमुई सांसद चिराग पासवान ने अपने पूरे दल के साथ स्थल पर पहुंच के जायजा लिया एवं कार्यक्रम से संबंधित कई दिशा-निर्देश भी दिए।
कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण करने पहुंचे सांसद चिराग पासवान ने मीडिया से मुखातिब होकर अपनी 5 साल का लेखा-जोखा एक पत्रिका के जरिये लोगों के समक्ष रखा। चिराग ने कहा कि मेरा पाँच वर्षों का ईमानदार प्रयास इस किताब में उल्लेखित है।

इस मौके पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, एसपी जे. रेड्डी, जदयू के प्रदेश महासचिव शंभुशरण सिंह, भाजपा नेता मनीष पाण्डेय, नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण सिंह, लोजपा नेता सौरभ पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य विकास प्रसाद सिंह के अलावे एवं सैकड़ों एनडीए कार्यकर्त्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

विदित हो कि 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई आयेंगे जहाँ वे चिराग पासवान के लिए चुनावी सभा करेंगे.

Post Top Ad -