[इनपुट | डब्लू पंडित] :-
जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत गुगुलडीह गाँव में परिवार विकास चाइल्ड लाइन को एक बच्चा मिला जिसकी जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के द्वारा प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन के सदस्य जीवलाल यादव मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर पूछताछ शुरू की तब पता चला कि बच्चा सही से अपना नाम नहीं बता पा रहा है।
उसके बात व्यवहार से ऐसा मालूम पड़ रहा है कि बच्चा मंदबुद्धि है, उसके हाथ पर राहुल लिखा हुआ है। बच्चे का उम्र लगभग 12 वर्ष है, बच्चा काला और पिंक कलर का हाफ पैंट ब्लू रंग का शर्ट पहना है। चाइल्ड लाइन के सदस्य ज़िवलाल यादव ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसपर बाल कल्याण समिति के आदेश पर बच्चे को बाल गृह जमुई भेजा दिया गया।
इस अवसर पर चाइल्ड लाइन परिवार विकास के सदस्य जिवलाल यादव,शैलेंद्र कुमार, अभिषेक आनंद मौजूद थे।
इस अवसर पर चाइल्ड लाइन परिवार विकास के सदस्य जिवलाल यादव,शैलेंद्र कुमार, अभिषेक आनंद मौजूद थे।