बिहार के लाल डॉ. राजीव को दिल्ली में मिला सर्वश्रेष्ठ उद्यमी सहित 3 पुरस्कार


पटना/स्टेट डेस्क (अनूप नारायण) :
देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित स्पोर्ट्स कनेक्ट 2 में बिहार के लाल डॉ. राजीव कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ उद्यमी सहित 3 पुरस्कारों से देश के जाने माने अखबार "द हिन्दू" के वरिष्ठ संपादक राकेश रॉव द्वारा सम्मानित किया गया। देश के तमाम डॉक्टर्स की मौजूदगी के बीच इंडियन फिजियोथेरेपी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ•संजीव झा ने जब डॉ•राजीव के नाम का ऐलान किया हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। डॉ•राजीव द्वारा बिहार के गावँ गावँ में आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ कैम्पों और फिजियो को हर जन हर घर तक पहुचाने के लिए उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया।

 सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ•राजीव से अपने संस्था साईं हेल्थ केअर वेलनेस सेंटर से जुड़े हर साथी तो धन्यवाद दिया और ये अवार्ड उन्हें समर्पित किया, उन्होंने कहा," चिकित्सा हमारा पेशा नही हमारा धर्म है, ये धनार्जन का साधन नही हमारा कर्तव्य है जिसके निर्वहन के लिए सदैव खड़े रहते हैं। समाज के आखिरी पायदान पर बैठा व्यक्ति भी उचित इलाज का हकदार है भले ही वो इलाज़ का खर्च वहन करने में सक्षम न हो। हमलोग लगातार निःशुल्क कैम्पों के माध्यम से न सिर्फ़ जागरूकता फैलाते हैं अपितु जरूरतमंदों को उच्य इलाज भी मुहैया कराते हैं। हमारा प्रयास समाज के आखिरी पायदान पर बैठे व्यक्ति को उसका उचित हक़ दिलाने तक जारी रहेगा।" समारोह का आयोजन रुचि वर्षने द्वारा किया गया जिसमें देश भर के डॉक्टर्स और सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया और अलग अलग क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे लोगो को सम्मानित किया गया।

Promo

Header Ads