खैरा : गायत्री महायज्ञ के हवन-पूजन में शामिल हुए हज़ारों श्रद्धालु

खैरा(नीरज कुमार):जिले के खैरा शहर के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर के प्रांगण में हज़ारों श्रद्धालु हवन-पूजन विधि में शामिल होकर विश्व शांति के लिए पूजा पाठ किया ।
जिसमें अन्न संस्कार,नामकरण संस्कार,विधा संस्कार, जनेऊ संस्कार,मुंडन संस्कार,तथा गर्ववती महिलाओं के लिए पुरुष वन संस्कार होने के बाद जीवन धन्य हो गया एवं हवन बिधि के ख़त्म होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया इस पुनीत कार्य के लिए पूरा गायत्री परिवार तात्परतापूर्ण तरीके से संकल्पित दिखा ।
Previous Post Next Post