सोनो : महाशिवरात्रि के अवसर पर निकली आकर्षक झलकियां - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 5 मार्च 2019

सोनो : महाशिवरात्रि के अवसर पर निकली आकर्षक झलकियां


सोनो(नीरज कुमार):जिले के सोनो प्रखंड़ अंतर्गत सारेबाद पंचायत के सारेबाद गॉव में भगवन शिव की बारात में एक से बढ़कर एक आकर्षक दृश्य देखने को मिला खासकर भगवन शिव की रोल मनमोहक और भयावह लगा जिसकी चर्चा सारेबाद के गलियों में सभी के जुबां पर थी।

बारात पुरे गॉव में भ्रमण होने के बाद गॉव की महिला गीत गायन के अनुसार शिव भगवन की विवाह करवाई और रात 10 बजे से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर छपरा सिवान की जागरण टीम के द्वारा जागरण कार्यक्रम का शुरुआत किया

 जिसमे ए के चौहान सिंगर के द्वारा जगराता का पहला प्रस्तुति गाना गया। जिसमें भोले-ओ भोले ,रंगवा लाले लाल ए गौरा हमरो के चाही ,जैसे भक्ति भजनों से हज़ारों की संख्या में आये भक्त श्रद्धालुओं को झूमने से बेबस कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से भावविभोर हो गई इस दौरान अमरधाम सेवा समिति सारेबाद ,सिंगर पंकज परदेसी,राजेश पासवान,रामाशीष चौहान,संजय यादव,नीरज कुमार ,दीपक साव, अरुण पंडित एवं सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Post Top Ad -