गिद्धौर : एसपी जे. रेड्डी ने थाना का किया औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 7 मार्च 2019

गिद्धौर : एसपी जे. रेड्डी ने थाना का किया औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

गिद्धौर/जमुई :
गुरुवार को जमुई एसपी जे. रेड्डी ने गिद्धौर थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने थाना में मौजूद हथियारों एवं विभागीय रजिस्टरों का मुआयना किया। साथ ही इस दौरान उजागर हुई कमियों के सुधार के लिए गिद्धौर थाना के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
लंबित मामलों के निस्तारण का दिया निर्देश
एसपी जे. रेड्डी ने निरीक्षण के दौरान थाना का रिकॉर्ड, दस्तावेज एवं थाने के कुल लंबित कांडों का सघन निरीक्षण किया एवं थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों के विवेचनाओ को जल्द से जल्द निस्तारण कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
थाना परिसर की सफाई देख हुए संतुष्ट
श्री रेड्डी ने गिद्धौर थाना परिसर की स्थिति एवं आसपास के जगहों की सफाई देखकर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान पुलिस निरीक्षक सुदर्शन राम, सहायक अवर निरीक्षक अक्षय पांडेय सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।
[Input : भीम राज]

Post Top Ad -