गिद्धौर : ट्रक से अवैध वसूली कर रहे थे पुलिसकर्मी, कैमरे में कैद हुई करतूत



[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

बिहार झारखण्ड और बंगाल जैसे तीन राज्यों का परिवहन मार्ग बने एनएच-333 पर चलने वाले ट्रकों से पुलिसवाले अमूमन धनउगाही करते देखे जाते हैं| पर अब इनके नजराने पर विभाग की नज़र लग गयी है|
सूत्रों के अनुसार,  जमुई जिले में पुलिस की छवि को बेदाग़ रखने को संकल्पित एस.पी जे.रेड्डी के हाथ एक ऐसी रिपोर्ट लगी है, जिसमे कुल तीन थाने के एक-एक अधिकारी पर ट्रकों से अवैध वसूली किये जाने की बात अंकित है|
खबर है, इन तीन थाने में गिद्धौर थाना के अ.नि. अमरेन्द्र सिंह का नाम भी शामिल है| गिद्धौर के अलावे झाझा एवं मलयपुर थाना में कार्यरत अनिल कुमार एवं संजय सिंह की भी इस अवैध उगाही में संलिप्ता पाई गयी है| मामला मंगलवार की देर रात्रि का बताया जा रहा है, जहां गश्ती के लिए खुद झाझा डी.एस.पी. निकले जिस दौरान उन्होंने इस अवैध वसूली का विडियो अपने कैमरे में कैद कर इन्हें निलंबित करने की ओर अपना कदम बढ़ाया| बनाया गया विडियो क्लिप एवं इस अवैध वसूली की रिपोर्ट जमुई एस.पी ज.रेड्डी को सौंपा जा चूका है| जिसपर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उन्होंने झाझा डी.एस.पी. की रिपोर्ट पर इस वसूली में शामिल सभी अधिकारी एवं जवान के निलंबित होने की बात कही|
हालांकि, मालवाहक वाहनों से नजराना वसूलने को लेकर प्रसिद्धि हासिल कर चुकी बिहार पुलिस के लिए एस.पी. एवं डी.एस.पी. का यह ठोस कदम एक सबक बनेगा| फिलहाल, इन पुलिसकर्मियों के काले करतूत का राजफाश हो जाने से कानूनी गलियारे में चर्चाओं का बाज़ार गरम है|
Previous Post Next Post