[ गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा ] :-
पटाखे की आवाज़, ख़ुशी की लहर, और गगनभेदी नारों से गुंजायमान गिद्धौर, ये नज़ारा था बुधवार की संध्या का जहां युवाओं का
काफिला हाथ में तिरंगा लिए गिद्धौर बाज़ार से गुजरा भ्रमण किया| मंगलवार
की अहले सुबह भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुस कर सैंकड़ों आतंकवादियों को मार
गिराने व जेश-ए-मोहम्मद के अड्डों को ध्वस्त किये जाने से उत्साहित राष्ट्रवादी
युवाओं द्वारा गिद्धौर में विजय जुलूस निकाला गया।
गिद्धौर-जमुई मुख्य मार्ग पर सैकड़ो
की संख्या में शामिल युवाओं ने अपने अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, भारतीय सेना
जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद, हमसे
जो टकरायेगा चूर-चूर हो जायेगा जैसे गगनभेदी नारे लगा रहे थे।
जुलूस का नेतृत्व
कर रहे राजीव कुमार साव उर्फ़ पिंकू साव ने कहा कि अपने बुलंद हौसले और मजबूत
इरादों के बदौलत भारतीय सेना ने जो शौर्य और बहादुरी का परिचय दिया वो अविशमरणीय
है| पकिस्तान को सबक सिखाना बेहद जरुरी था| आज हम युवा भारत के इस एतिहासिक जीत का
जश्न मना रहे हैं|
मौके पर जमकर पटाखे भी फोड़े गये। अबीर-गुलाल लगाकर युवा एक
दूसरे को बधाई देते भी नजर
आये| जुलूस के बेहतर नेतृत्व में अजीत कुमार ठाकुर, सरोज राय, विनोद यादव, सुनील
कुमार, राहुल ठाकुर के अलावे दर्जनों युवाओं ने भी अपना अहम् योगदान दिया|