जमुई (सुशान्त सिन्हा) :
सुधांशु युवा क्लब बिहारी के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत फुटबॉल मैच का आयोजन जमुई के श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में होगा एवं कुमार कालिका मेमोरियल काॅलेज (के. के. एम. कॉलेज) जमुई के मैदान मे एथलेटिक्स के खेल आयोजित किये जाएंगे।
इस आयोजन में जिला भर के सैंकडों युवा खिलाड़ी भाग लेंगे। इस तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता मे फुटबॉल, वाॅलीबाॅल, गोला फेंक, भाला फेंक इत्यादी खेलों के साथ-साथ बालिकाओं के लिए 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ एवं बालकों के लिए 400, 800 एवं 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी सुधांशु युवा क्लब के सचिव प्रमोद कुमार पम्पी ने दिया। उन्होंने बताया की दौड़, भाला फेंक एवं गोला फेंक खेल खेलने वाले जो भी खिलाड़ी इसमे भाग लेना चाहते हैं वे के. के. एम. कॉलेज जमुई के मैदान में सुबह 7:30 बजे तक पहुंच जाएँ एवं अपने खेल के उम्दा प्रदर्शन को प्रदर्शित करें।
कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा नीचे दी जा रही है :-
1. 200, 400, 800 मीटर दौड़ (बालिका) : दिनांक - 3 मार्च 2019 : समय - 7 AM
2. 400, 800, 1500 मीटर दौड़ (बालक) : दिनांक - 3 मार्च 2019 : समय - 8 AM meter
3. जैवलिन थ्रो [भाला फेंक] (बालक एवं बालिका) : दिनांक - 3 मार्च 2019 : समय - 9 AM
4. गोला फेंक (बालक) : दिनांक - 3 मार्च 2019 : समय - 9:30 AM
5. फुटबॉल मैच (गिद्धौर, लक्ष्मीपुर, सिकंदरा, झाझा) : दिनांक - 3 मार्च 2019 : समय - 11 AM
6. वॉलिबॉल मैच : दिनांक - 4 मार्च 2019 : समय - 3 PM
7. पुरस्कार वितरण : दिनांक - 5 मार्च 2019 : समय - 1 PM
Social Plugin