भाजपा, लोजपा, जदयू, राजद के नेता-कार्यकर्ता रहे मौजूद...
गिद्धौर/जमुई (सुशांत सिन्हा) :
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित करने भाजपा के गिद्धौर मंडलाध्यक्ष कल्याण सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा एवं आतंकवाद के खिलाफ संकल्प सभा का आयोजन रविवार को किया गया.
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के मंडलाध्यक्ष कल्याण सिंह, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सुमन पांडेय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा रावत एवं आरजेडी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
सभी दलों के प्रखंड अध्यक्षों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संयुक्त मांग किया कि पाकिस्तान को ईट का जवाब पत्थर से दीजिए. सभी भारतवासी एकजुट हैं एवं सभी दल के कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री के साथ हैं. भारत की एकता और अखंडता को हम आँच नहीं आने देंगे.
कोई हमें तोड़ने की कोशिश करता है तो हम दल से पहले देश की बात करते हैं और हमेशा करते रहेंगे. भारत की एकता और अखंडता को कोई खंडित नहीं कर सकता. पाकिस्तान का नापाक इरादा हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे. इन शब्दों के साथ सभी दल के लोगों ने संकल्प लिया.
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन धारण कर किया गया. उसके उपरांत गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से लॉर्ड मिंटो टावर चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया.
जहाँ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया.
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र तिवारी, भाजपा जिला मंत्री आनन्दिता शर्मा, भाजपा पंचायती राज्य प्रकोष्ठ संयोजक शंभू केशरी, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के सह संयोजक कुणाल सिंह, वरिष्ठ नागरिक शंकर सिंह, अशोक कुमार सिंह, रंजीत साव, हिमांशु सिंह, मनोज रजक, शिव शंकर ताप्ती, रामचंद्र पासवान, ब्रह्मदेव झा, मनोज कुमार रजक, शंकर यादव, रूपेश कुमार, दीपक कुमार, डब्लू पंडित, पप्पू यादव, चंद्र देव, ठाकुरी मांझी, बंशीधर, संतोष कुमार सिंह एवं सभी दलों के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.
Social Plugin