सेवा : विद्यालय निरीक्षण को पहुँचे पंचायत प्रतिनिधि, लिया व्यवस्थाओं का जायजा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

सेवा : विद्यालय निरीक्षण को पहुँचे पंचायत प्रतिनिधि, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

[सेवा | शुभम् कुमार]
मंगलवार को सेवा पंचायत के मुखिया परमेश्वर पंडित पंचायत में अवस्थित विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण पर पहुँचे और स्कूली व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ उपमुखिया पति सह समाजसेवी नवलकिशोर साव और राघव सिंह मौजूद रहें. इस औचक निरीक्षण के क्रम में त्रिसदस्यीय टीम ने मध्य विद्यालय सेवा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय निचली सेवा, प्राथमिक विद्यालय निचली सेवा मुसहरी सहित सात विद्यालय का दौरा किया.
इस मौके पर मुखिया श्री पंडित ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य स्कूली व्यवस्थाओं में सुधार करना है. वही नवलकिशोर साव ने कहा कि शिक्षक अपनी कार्य दायित्व को समझते हुए उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें. इस दौरान कुछ स्कूलों में अनियमितता भी पाई गई जिसमें जल्द से जल्द सुधार के दिशा-निर्देश दिए.

Post Top Ad -