गिद्धौर के दो केन्द्रों पर होगी मैट्रिक परीक्षा, जानिए किन-किन स्कूलों का है सेन्टर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

गिद्धौर के दो केन्द्रों पर होगी मैट्रिक परीक्षा, जानिए किन-किन स्कूलों का है सेन्टर


[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में जमुई जिले समेत पूरे सूबे में आगामी 21 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी जो 28 फरवरी तक चलेगी। मैट्रिक की परीक्षा को लेकर विभाग ने कमर कस ली है। परीक्षा के बेहतर संचालन को लेकर पूरे जमुई जिले में छात्र के लिए 11 तथा छात्राओं के लिए 10 परीक्षा केन्द्र (कुल 21) बनाए गए हैं।



 इन परीक्षा केन्द्रों में गिद्धौर प्रखंड के दो स्कूल भी परीक्षा केन्द्र की भूमिका निभाने को तैयार हैं। जिसमें +2 म.च. विद्यामंदिर गिद्धौर तथा +2 अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर भी शामिल हैं। गिद्धौर हाई स्कूल में 8 विद्यालय के बच्चे परीक्षा देंगे| जबकि एएचएस हाई स्कूल रतनपुर में सबसे अधिक स्कूलों के बच्चे परीक्षा देंगे| मैट्रिक परीक्षा को भी कदाचार मुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन इंटर परीक्षा की तरह सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी का उपयोग करने जा रही है।
बोर्ड द्वारा वर्जित कोई की आपत्तिजनक सामान केंद्र के अंदर ले जाने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से १० मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा. उस केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के पूर्व उनकी सघन जांच की जायेगी। परीक्षार्थियों को जूता-मौजा पहनना भी वर्जित कर दिया गया है|


विभागीय सूत्रों के अनुसार, जमुई जिले के कुल 21 केन्द्रों पर परीक्षा होगी, जिसमे कुल 25,673 परीक्षार्थी भाग लेंगे| इंटर परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा को भी कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन अभी से ही मुस्तैद दिख रही है


+2 म. च. विद्यामंदिर गिद्धौर में इन विद्यालयों के छात्राएं देंगी परीक्षा :-
१.      गर्ल्स हाई स्कूल झाझा
२.      उमवि मौरा, गिद्धौर
३.      एएचएस हाई स्कूल रतनपुर,
४.      कुमार हरिशंकर बी. उ. वि. केशोवपुर
५.      हाई स्कूल धोबघट,
६.      उमवि सेवा
७.      उमवि केवाल


+2
हाईस्कूल रतनपुर में इन विद्यालयों के छात्र देंगे परीक्षा :-
१.      डीडीवी कोराने
२.      हाई स्कूल, नवाडीह-सिल्फरी (चकाई)
३.      प्रोज्जेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चकाई
४.      टीडी बनवासी बिचकोड्वा
५.      हाई स्कूल बामदाह
६.      आदिवासी हाई स्कूल चकाई
७.      उमवि बाम्दाह
८.      उमवि केवाल के अलावे कुछ अन्य विद्यालय भी शामिल हैं.


शिक्षा विभाग के विश्वसनीय सूत्रों अनुसार, परीक्षा केन्द्रों पर मानक के अनुरूप व्यवस्था का निर्देश विभाग द्वारा दिया जा चूका है। सभी केन्द्र बेहतर व कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर बेहतर प्रबंधन में जुटी है। परीक्षा के बेहतर संचालन हेतु सभी चिह्नित एवं संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की भी तैनाती होगी। छात्राओं के केंद्र पर महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी सुनिश्चित कराई जाएगी। मैट्रिक की परीक्षा को हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त बनाने  के लिए सभी केंद्राधीक्षक निष्ठापूर्वक अपने क‌र्त्तव्यों का निर्वहन में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी



Post Top Ad -