सोनो : सहारा इंडिया ने कैंडल मार्च निकाल किया शहीदों को नमन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 19 February 2019

सोनो : सहारा इंडिया ने कैंडल मार्च निकाल किया शहीदों को नमन

(पंकज कुमार सिंह) सोनो :
       देश में एक तरफ जहां युवाओं का आक्रोश हर गली मोहल्ले में देखने को मिल रहा है वहीं प्रबुद्ध जनों का श्रद्धांजलि देने का कार्य अनवरत है. कहते हैं कत्ल किसी की होती है आंख छलक ही जाते हैं, दुनिया में दर्द का रिश्ता बहुत पुराना है. पुलवामा में हुए शहीदों के प्रति देश में विभिन्न प्रकार के प्रतिशोध मार्च-कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं. आज पूरा देश सेना के लिए सारे भेदभाव भुला कर एक सुर में खड़ा दिख रहा है.

 भला हो भी क्यों न...देश की अखंडता का सवाल है ! मंगलवार शाम 6:00 बजे सहारा इंडिया फ्रेंचाइजी कार्यालय सोनो के द्वारा अनुशासित और हृदय स्पर्शी मौन कैंडल मार्च निकाला गया. यह मार्च संपूर्ण बाजार का दौरा करते हुए चौक स्थित अपने कार्यालय में समापन किया गया जिसकी अगुवाई कर्मचारी गार्जियन अजय कुमार गुप्ता के द्वारा की गई. वरिष्ठ कार्यकर्ता बबन सिंह, प्रभाकर गुप्ता, कारू मिश्र, रोहित सिंह, कुंदन साह, पवन कुमार, विकास कुमार, गणेश साव, प्रमोद सिंह एवं दर्जनों सम्मानित कार्यकर्ता सम्मिलित हुए.

Post Top Ad