गिद्धौर : हर्षोल्लास के साथ सीएलसी क्लब ने किया माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

गिद्धौर : हर्षोल्लास के साथ सीएलसी क्लब ने किया माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन

गिद्धौर/न्यूज़ डेस्क (सुशांत सिन्हा) :
बसंत पंचमी के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के रोड नं. 2 में चिल्ड्रेन लायंस क्लब (सीएलसी) द्वारा विधि-विधानपूर्वक सरस्वती पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया गया.

रविवार को शुभ मुहूर्त में पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश एवं प्रतिम स्थापित की गई. माँ सरस्वती को विभिन्न फल-फूल एवं मिष्ठानों का भोग लगाया गया.
सीएलसी के युवा सदस्यों द्वारा सजाये गए आकर्षक पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में बच्चे-नौजवान माँ सरस्वती से बुद्धि-विद्या मांगते नजर आये.
इस वर्ष प्रतिमा गिद्धौर के राजकुमार आर्ट के मूर्तिकार राजकुमार रावत द्वारा बनाई गई थी. मूर्तिकार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा को जीवंत रूप प्रदान किया था.

प्रतिमा की विहंगमता इस कदर रही की माता का दर्शन करने आये श्रद्धालु उनके सौम्य रूप को देख खो से गए.

सोमवार की संध्या की संध्या आयोजकों द्वारा भोज का आयोजन भी किया गया. जिसमें आये आगंतुकों एवं भक्तों को पूरी-सब्जी-बुंदिया आदि परोसा गया. सभी ने माँ सरस्वती का प्रसाद निष्ठापूर्वक ग्रहण किया.
मंगलवार को पूजन-हवन एवं मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत विसर्जन किया गया. विसर्जन के लिए माँ सरस्वती की प्रतिमा त्रिपुर सुंदरी तालाब में विसर्जन के लिए लाया गया.

जहाँ एक बार फिर माँ सरस्वती की आरती उतारी गई एवं भूल-चूक के लिए क्षमा माँगा गया.
सीएलसी क्लब द्वारा सरस्वती पूजा के सफल आयोजन एवं शांतिपूर्ण विसर्जन को सफल बनाने में अमन कुमार, मनीष कुमार, मनीष गुप्ता, नितीश कुमार महतो, मिक्की कुमार, मोनू कुमार, रंजित रावत, रणबीर कुमार, अजित कुमार, सुजीत कुमार, सुधांशु कुमार, जोंटी कुमार, सज्जन कुमार, राजा कुमार, मनीष सिंघम, पंकज रावत, मुकेश रावत सहित अन्य सदस्यों का भरपूर योगदान रहा.

Post Top Ad -