मां शारदे की भक्ति में डूबा कचहरी क्लब मांगोबंदर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 11 February 2019

मां शारदे की भक्ति में डूबा कचहरी क्लब मांगोबंदर


शुभम मिश्र ,मांगोबंदर :-
बसंत पंचमी के पावनोत्सव पर खैरा प्रखंडान्तर्गत मांगोबंदर पंचायत के वार्ड नं.6 के कचहरी क्लब नवयुवक संघ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि-विधान के साथ आराधना की गई। उक्त अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुनील मोदी एवं सचिव राहुल पासवान द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी। सवेरे से ही लोग पूजा पंडाल में पूजा अर्चना करते दिखे।इस मौके पर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया।छोटे बच्चों द्वारा पूजा पंडाल में रंगोली भी बनाया गया था।पूजा अर्चना उपरांत प्रसाद में तस्मय का वितरण का दौर चलता रहा। शाम में पंडाल में सजी जगमगाती रोशनी और भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में खैरा थाना की गश्ती देखने को मिली।पूजा को सफल बनाने में राजा,नीतीश, सकलदेव,अनुज,मन्ना सहित ग्रामीणों ने सराहनीय योगदान दिया ।
         

Post Top Ad