ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा : केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा लगाया गया सोलर लाइट


जमुई/खैरा {न्यूज डेस्क}
215 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा गरही क्षेत्र में करिया टोला गरही, बादलडीह गरही, इस्लामनगर गरही चौक और राणा टोला चननवर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 5 नग सोलर लाइटों का अधिष्ठापन किया गया. उद्घाटन के मौके पर गरही पंचायत की मुखिया शबाना खातून ने कहा कि इस तरह के लोक कल्याणकारी कार्यक्रम से ग्रामीणों में पुलिस बल के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है तथा सीआरपीएफ विभिन्न अवसरों पर स्थानीय जनता के लिए भलाई का कार्य करती है. घर ही में स्थापित होने से स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा के साथ-साथ सीआरपीएफ के विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी स्वच्छ भारत मिशन एवं पोलियो दिवस पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देती रही है जी/215 बटा के0रि0पु0बल, गरही कैंप के सहायक कमांडेंट नरेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थानीय लोगों को सुरक्षा देने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास में भी अपनी भागीदारी निभाती है जिसमें हाल ही में टेली मेडिसिन योजना के तहत क्षेत्र में 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराई तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज की व्यवस्था एम्स पटना में कराई। 

इस मौके पर कनीय अभियंता अनिल रजक, स्थानीय विकास डिवीजन एक जमुई सामाजिक कार्यकर्ता विनय केशरी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता गरही संटू कुमार, निरीक्षक अभिषेक कुमार के साथ-साथ दर्जनों सीआरपीएफ के जवान एवं ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।