सोनो : खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में लगा युवा संघ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 25 February 2019

सोनो : खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में लगा युवा संघ

सोनो (पंकज  सिंह):  युवाओं को संगठित कर सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन एवं प्रोत्साहन को परिभाषित करते हुए युवा संघ पिछले 3 माह से विभिन्न कार्य संपन्न कर समाज के बीच एक मिसाल पेश कर रही है। बताते चलें रविवार संध्या 5:30 बजे मिडिल स्कूल के मैदान में फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच यूनिफॉर्म वितरित किया गया यह वही फुटबॉल खिलाड़ी हैं जो प्रखंड मुख्यालय मैदान में नियमित अभ्यास एवं खेल का आयोजन करते रहते हैं इन खिलाड़ियों ने विगत बरसों  में जिले में अपनी छाप छोड़  चुकी है।
युवा संघ के संरक्षक कमला कांत शास्त्री की पहल रंग लाती दिख रही है उसी कड़ी में युवा संघ के कुछ सक्रिय सदस्यों ने फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने  का प्रयास किया अंजुमन फुटबॉल क्लब की अगुवाई कर रहे मुजाहिद हुसैन एवं  एहसानउल ने सभी युवाओं की हौसला अफजाई की एवं युवा संघ के प्रति आभार प्रकट किया वितरण के दौरान उपस्थित गणमान्य में ऑटो यूनियन संघ के अध्यक्ष कृष्णा मामा उपस्थित थे प्रखंड में शिक्षा को एक नई  दिशा देने मे संकल्पित शिवम कुमार उर्फ काजल सर की उपस्थिति गरिमामय रही  संघ के सक्रिय सदस्य एवं यंग स्टार के भूतपूर्व कप्तान राजू जी ने युवाओं को संगठन एवं खिलाड़ियों के जिजीविषा को समझाया  वितरण कार्यक्रम  को सफल बनाने में दीपक राय अमित कुमार रोशन पांडे संत कुमार की भूमिका सराहनीय रही युवा संघ के  सक्रिय सदस्य प्रज्ञानंद ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया शिक्षाविद कामदेव सिंह ने कहा इस तरह के कार्यक्रम एवं  सामाजिक कार्य युवा संघ करती रहे मेरी ओर से शुभकामनाएं युवा संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता अमरेश सिन्हा ने सभी युवाओं को एकजुट रहने की प्रतिबद्धता को दोहराया इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए युवा संघ के गोपाल राय दिग्विजय सिंह डब्ल्यू दुबे समाजसेवी भरत सिंह ने युवा संघ को धन्यवाद दिया

Post Top Ad