गिद्धौर(भीम राज):सरकार ने दाखिल खारिज के बाद को समय सीमा के अंदर निष्पादन के लिए इसे आरटीपीएस में शामिल किया है। ताकि आवेदनों को इसके लिए ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़े लेकिन गिद्धौर अंचल कर्मियों की मनमानी के इसका समुचित लाभ आवेदकों को नहीं मिल पा रहा है। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में आरटीपीएस काउंटर लगभग 6 महीने से दाखिल खारिज काउंटर बंद है इसके कारण लोगों में परेशानी हो रही है वही जब इस संबंध में आरटीपीएस काउंटर पर मौजूद कर्मी से पूछा गया तो बताया कि 6 महीने से स्केनर मशीन खराब है जिसके कारण आरटीपीएस काउंटर पर दाखिल खारिज नहीं हो पा रहा है सोमवार को काउंटर की बदहाली परेशान आवेदक अर्जुन यादव अंचल कार्यालय में चक्कर काट रहे थे आरटीपीएस काउंटर के कर्मी स्केनर मशीन खराब कहकर आवेदन लेने से मना करते हुए बाजार में जाकर ऑनलाइन दाखिल खारिज करने को कहा
Post Top Ad
Responsive Ads Here
सोमवार, 25 फ़रवरी 2019
गिद्धौर : प्रखंड में दाखिल खारिज आरटीपीएस काउंटर बंद, लोगों को हो रही परेशानी
Author Details
gidhaur.com is a leading portal in the vernacular online space. Launched in 2016, gidhaur.com is the fastest growing Hindi news & information publishing portal in Gidhaur (a block headquarter in the district Jamui of Bihar) and focuses on delivering around the clock local, national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle, and astrology. As per Google Analytics, gidhaur.com gets 3Million+ Unique Visitors every month.