मनोरंजन : मार्च में रिलीज़ होगी भोजपुरी एक्शन हीरो सुदीप पांडे की बॉक्सिंग पर बनी फ़िल्म - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

मनोरंजन : मार्च में रिलीज़ होगी भोजपुरी एक्शन हीरो सुदीप पांडे की बॉक्सिंग पर बनी फ़िल्म


मनोरंजन (अनूप नारायण) :
बॉक्सिंग पर बनी मिथुन चक्रवर्ती की 'बॉक्सर', धर्मेंद्र की 'अपने', प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' और अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़' काफी चर्चित फिल्में थी और अब भोजपुरी के सुपर हिट एक्शन हीरो सुदीप पांडे की बॉक्सिंग पर बनी फिल्म हिंदी फीचर फिल्म 'वी फॉर विक्टर' इसी वर्ष मार्च में रिलीज़ होने जा रही है। सुदीप पांडे दर्जनों भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो काम करने के बाद पहली बार हिंदी फीचर फिल्म 'वी फॉर विक्टर' में बतौर हीरो आ रहे है। फिल्म के निर्देशक एस. कुमार हैं।

इस फिल्म के बारे में एक्टर सुदीप पांडे कहते है," इसमें बॉक्सर की ज़िन्दगी के उतार चढ़ाव को दिखाया है।इसमें मैं विक्टर नामक कैरेक्टर कर रहा हूँ जोकि आम इंसान है और वह किस तरह बॉक्सर बनता है, और कैसे देश के हित में काम करता है। यह एक संगीतमय, पारिवारिक और एक्शन से भरपूर फिल्म है।" 
इस फिल्म में बंगाली अभिनेत्री पामेला, साउथ की स्टार रूबी परिहार,नसीर अब्दुल्ला, उषा वाच्छानी, रासुल टंडन, संजय स्वराज इत्यादि मुख्य कलाकार है। पहली बार इस फिल्म में सुदर्शन न्यूज के चेयरमैन सुरेश चव्हाण भी अभिनय करते दिखेंगे। इसके निर्देशक एस. कुमार, लेखक रमेश मिश्रा (आई ए एस),संगीतकार संजीव - दर्शन, गीतकार संजीव चतुर्वेदी व कृष्णा भरद्वाज है।

Post Top Ad -