सिमुलतला : बंगाली फिल्म की हुई शूटिंग, ग्रामीणों का मिला सहयोग


सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-

सिमुलतला के विभिन्न रमणीक स्पॉटों पर बँगला फ़िल्म "दुर्गेश घोरेर गुप्तोधन" का शुटिंग हुआ।वेंकटेश एसवीएफ की यह फिल्म रहस्य से भरा हुआ है। जिसमें प्यार डर और कॉमेडी से भरा यह फिल्म गुप्तोधन संधनो का पार्ट 2 है। ध्रुव बनर्जी के निर्देशन में इस फ़िल्म की शूटिंग सिमुलतला के लट्टू पहाड़ राजा कोठी,धरहरा फॉल आदि पॉइंट पर किया गया। फ़िल्म में प्रोड्यूसर के रूप में  लामा हलटर ने बताया कि यह शीन काफी मनमोहक था। शुक्रवार को शूटिंग टीम झारग्राम के लिए रवाना हो गयी। अमीर चटर्जी, खराज मुखर्जी, कौशिक सेन, आर्यन आदि शूटिंग सेट पर मौजूद थे, फ़िल्म में अमीर चटर्जी एक्टर एवं ईशा शाह एक्ट्रेस की भूमिका निभा रही थी। वहीं स्थनीय विशाल सिंह और प्रभात उजाला सुरक्षाकर्मी के तौर पर कार्यरत थे।

Promo

Header Ads