[सोनो | पंकज कुमार सिंह] :-
गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। गरीब और लाचारों की मदद करना पुण्य का काम है, उक्त बातें बुधवार को प्रखंड के चपरी में गरीबों, जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म कपड़े वितरित करते हुए समाजसेवी दिनेश यादव ने कही। उन्होंने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में कंबल राहत का काम करेगा। दिनेश ने क्षेत्र के करीब 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया। उन्होंने अपने चपरी स्थित निवास पर कार्यक्रम आयोजित कर कंबल का वितरण करते हुए कहा कि वो हमेशा से समाज से जुड़े हुए काम करना चाहते हैं। उन्हें जब भी अवसर मिलता है ऐसे कार्यक्रम करते हैं जिससे लोगों को लाभ मिले। ठंड को देखते हुए यहां कंबल व गर्म कपड़े का वितरण किया गया।ऐसे आयोजन से उन्हें खुशी मिलती है। उन्होंने समाज के लोगों से जरूरतमंदों के लिए आगे आने की अपील की। वहीं दूसरी ओर कम्बल व गर्म कपड़े पाकर लोगों में खुशी देखी गयी। मौके पर राजेश यादव, नरेश यादव, दरोगी यादव, दिलीप यादव, पिंटू यादव, नंदलाल यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।