गिद्धौर : अंतर्राष्ट्रीय स्तर के युवा पत्रकार, कुशल विश्लेषक, तीक्ष्ण, सटीक, खोजी, निष्पक्ष एवं पैनी पत्रकारिता करने वाले गिद्धौर के अभिषेक कुमार झा को gidhaur.com का संपादक नियुक्त किया गया है. उन्हें नियुक्ति पत्र gidhaur.com के CEO सुशांत ने प्रदान किया.
gidhaur.com कम समय में ही पाठकों का पसंदीदा पोर्टल बन गया है. हर महीने इसके 52 हजार से भी अधिक व्यू होते हैं. गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीयता के मामले में यह क्षेत्र का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला पोर्टल बन गया है. गिद्धौर प्रखंड के अलावा जिला, राज्य, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर सहित दर-देहात की गतिविधियाँ, सूचनाएं आदि gidhaur.com पर प्रसारित की जाती हैं. गिद्धौर-जमुई से दूर अन्य राज्यों व विदेशों में रहने वाले अप्रवासी भारतीय नियमित gidhaur.com पोर्टल को पढ़ा करते हैं.
बता दें कि फ़िलहाल अभिषेक gidhaur.com के सह-संपादक एवं कोऑर्डिनेटर का पद सँभालते हुए इस पोर्टल को उच्चतम शिखर तक ले गए हैं. अभिषेक कुमार झा gidhaur.com के को-फाउंडर भी हैं. अभिषेक जिलास्तर पर स्वतंत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रीय
संपादक के पद पर नियुक्ति के बाद gidhaur.com के कर्मियों, पाठकों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं.
gidhaur.com का संचालन अर्नव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
gidhaur.com कम समय में ही पाठकों का पसंदीदा पोर्टल बन गया है. हर महीने इसके 52 हजार से भी अधिक व्यू होते हैं. गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीयता के मामले में यह क्षेत्र का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला पोर्टल बन गया है. गिद्धौर प्रखंड के अलावा जिला, राज्य, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर सहित दर-देहात की गतिविधियाँ, सूचनाएं आदि gidhaur.com पर प्रसारित की जाती हैं. गिद्धौर-जमुई से दूर अन्य राज्यों व विदेशों में रहने वाले अप्रवासी भारतीय नियमित gidhaur.com पोर्टल को पढ़ा करते हैं.
देखें अभिषेक की यह धुँआधार रिपोर्टिंग >>
बता दें कि फ़िलहाल अभिषेक gidhaur.com के सह-संपादक एवं कोऑर्डिनेटर का पद सँभालते हुए इस पोर्टल को उच्चतम शिखर तक ले गए हैं. अभिषेक कुमार झा gidhaur.com के को-फाउंडर भी हैं. अभिषेक जिलास्तर पर स्वतंत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रीय
संपादक के पद पर नियुक्ति के बाद gidhaur.com के कर्मियों, पाठकों एवं शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं.
gidhaur.com का संचालन अर्नव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है.
Social Plugin