ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : सेवानिवृत्त S.I. की हुई विदाई, सम्मान समारोह में छलक पड़े आंसू


अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

चंद्रदीप थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक ओमकार नाथ सिंह की सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार की अधय्क्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवा निवृत्त होना एक श्रृंगार है। उन्होंने कहा कि पुलिस अवर निरीक्षक ओएन बाबू काफी अनुभवी थे। और हमलोगों को परिवार के तरह सम्मान देने का काम करते थे। उनके कार्य करने की शैली एक अलग तरह की थी। जिससे सभी लोग प्रभावित होते थे। पूर्व प्रधानाध्यापक रामनरेश सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरी में रिटायर होना एक नियम है। उन्होंने  कहा कि ओएन सिंह जी ने चंद्रदीप थाना में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर थे। लेकिन लोगों के साथ इनका व्यवहार काफी मृदुल व सरल था। जिससे इनका संबंध लोगों के बीच परिवारिक की तरह बनी थी।आज भले सरकारी सेवा से मुक्त हो रहे हैं लेकिन हम लोगों से इनका प्रेम और भाईचारे का संबंध है वो कायम रहेगा।विदाई समारोह में थाना परिवार की ओर से अंग वस्त्र व डायरी कलम बुके तथा रामायण देकर सम्मानित किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत् ओएन सिंह ने कहा कि चंद्रदीप थाना के कर्मियों व थाना अध्यक्ष के साथ क्षेत्र के लोगों का सहयोग काफी मिला तथा सभी लोगों ने परिवार की तरह जुड़े थे।आज भले हम सरकारी सेवा से सेवा मुक्त हो रहे हैं।लेकिन आपसी प्रेम बना रहेगा।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अनवर इकबाल,संजय सिंह,पुलिस अवर निरीक्षक सकलदेव सिंह,महेश प्रसाद,कृष्णदेव सिंह,अमरेंद्र सिंह,मो शकील,जितेन्द्र कुमार एवं थाना कर्मियों सहित प्रखंड के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ