सिमुलतला (बीरेन्द्र कुमार) :- सिमुलतला आवासीय विद्यालय के विद्यार्थियों के पास से मोबाइल फोन मिलने के कारण उपप्रचार्य के द्वारा विद्यार्थियों की पिटाई से एक छात्र की तबियत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए देवघर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज करवाया गया, जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद स्थिति सामान्य बताया। बुधवार की सुबह छात्र के परिजन मिलने के लिए विद्यालय पहुंचा।
बताते चलें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रावास के छपेमारी में पिछले कुछ माह से लगातार विद्यार्थियों के पास से लगातार मोबाइल फोन बरामद होते रहा है। यहां बता दें कि विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में मोबाइल फोन रखना बर्जित है। इस सिलसिला में सोमवार को भी विद्यालय प्रशासन की ओर से छापेमारी के दौरान कुल सात एंड्रॉएट मोबाइल मिला। जिस कारण विद्यालय के उपप्रचार्य डॉ सुनील कुमार ने जिस छात्र के पास से मिला मोबाइल उस सभी छात्रों की पिटाई किया गया। लेकिन उसमे ग्यारवीं के छात्र परवेज मुशर्रफ की तबियत काफी बिगड़ गया। जब परवेज ने मंगलवार को दिनभर खाना नही खाया एवं मामला को तूल पकड़ते देखा विद्यालय प्रचार्य डॉ राजीव रंजन के द्वारा इलाज के लिए देवघर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद छात्र की स्थिति को सामान्य बताया।