जमुई [इनपुट सहयोग]
: जमुई जिले भर में चल रही शीतलहर और ठंड के बीच जिले भर में लोग नए साल के आगमन को लेकर मंगलवार को जश्न में डूबे नजर आये। इलाके भर में ठंड रहने पर भी लोगों का उत्साह कम नहीं था जिले भर के पर्यटक स्थलों पर नव वर्ष के पहले दिन लोगों के भीड़ से गुलजार दिखा तो कई लोग पहले दिन भगवान की शरण में पहुंचकर इस नए साल के अच्छे दिन से गुजरने की कामना किया। कई लोग नववर्ष की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ करते नजर आया जिले भर के क्षेत्रों में कुमार गांव स्थित मां नेतुला मंदिर ,महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर, कटौना गांव स्थित पत्नेश्वर मंदिर, खैरा प्रखंड के गीध्देश्वर मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई इसके अलावा गिद्धौर प्रखंड के पंच मंदिर, बुढ़ानाथ मंदिर आदि जगहो में भी श्रद्धालुओं ने नव वर्ष के पहले दिन भगवान की आराधना के लिए पहुंचे जबकि जिला प्रशासन भी सभी जगहो पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किया था। वहीं जिले के पर्यटक स्थल में हार्ट कहे जाने वाले लक्ष्मीपुर स्थित भीम बांध में में लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर पिकनिक का आनंद उठाया वही जमुई जिला, नवादा ,लखीसराय एवं आसपास के जिलों से काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने लछुआङ, कुंड घाट ,एवं जन्म स्थान की नयनाभिराम प्राकृतिक वादियों में पहुंचे।
: जमुई जिले भर में चल रही शीतलहर और ठंड के बीच जिले भर में लोग नए साल के आगमन को लेकर मंगलवार को जश्न में डूबे नजर आये। इलाके भर में ठंड रहने पर भी लोगों का उत्साह कम नहीं था जिले भर के पर्यटक स्थलों पर नव वर्ष के पहले दिन लोगों के भीड़ से गुलजार दिखा तो कई लोग पहले दिन भगवान की शरण में पहुंचकर इस नए साल के अच्छे दिन से गुजरने की कामना किया। कई लोग नववर्ष की शुरुआत मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ करते नजर आया जिले भर के क्षेत्रों में कुमार गांव स्थित मां नेतुला मंदिर ,महादेव सिमरिया स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर, कटौना गांव स्थित पत्नेश्वर मंदिर, खैरा प्रखंड के गीध्देश्वर मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई इसके अलावा गिद्धौर प्रखंड के पंच मंदिर, बुढ़ानाथ मंदिर आदि जगहो में भी श्रद्धालुओं ने नव वर्ष के पहले दिन भगवान की आराधना के लिए पहुंचे जबकि जिला प्रशासन भी सभी जगहो पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किया था। वहीं जिले के पर्यटक स्थल में हार्ट कहे जाने वाले लक्ष्मीपुर स्थित भीम बांध में में लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर पिकनिक का आनंद उठाया वही जमुई जिला, नवादा ,लखीसराय एवं आसपास के जिलों से काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने लछुआङ, कुंड घाट ,एवं जन्म स्थान की नयनाभिराम प्राकृतिक वादियों में पहुंचे।
नए साल में नई उमंगे के साथ लोग परिवार, दोस्तों के साथ पिकनिक स्थलों पर पहुंचकर आनंद उठाते लोग दिखे इस दौरान कई लोग स्वादिष्ट व्यंजनों का भी स्वाद चखा वही बताते चलें कि कुंड घाट, जन्म स्थान बहुत ही महत्वपूर्ण पिकनिक स्पॉट माना जाता है यह जगह ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरे रहने के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने की असीम क्षमता रखती है वही कुंड घाट में दो पहाड़ों के बीच बांध बनाकर डैम का निर्माण कर दिए जाने से इसकी सुंदरता में चार चांद लग गया है ।नव वर्ष के मौके पर जिले भर में सभी जगहो पर हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ पहुंचकर आनंद उठाया । इसके पूर्व 31 दिसंबर की रात के बाद धूम-धड़ाके के साथ जगमगाती सतरंगी रोशनी में लोगों ने नए वर्ष में आगाज करके खुशियां मनाई न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हर तरफ धूम धड़ाका दिखा कई जगहो पर तो रात के 12:00 बजते ही लोगों ने धमाकेदार कार्यक्रमों के बीच नए साल का आगाज किया पूरे जिले भर में "हैप्पी न्यू ईयर" की आवाजे गूंजी एवं कई जगह पर तो आतिशबाजी भी हुई.