गिद्धौर : ट्रायसाइकिल से दिव्यांगों के चेहरे पर आई मुस्कान, सांसद चिराग का जताया आभार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - GKGPS

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

रविवार, 6 जनवरी 2019

गिद्धौर : ट्रायसाइकिल से दिव्यांगों के चेहरे पर आई मुस्कान, सांसद चिराग का जताया आभार


[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]:-

चेहरे पर मुस्कान और बुलंद हौसले से सांसद चिराग को दिव्यांगों की दुआएं मिल रही हैं। मोटोराइज्ड ट्रायसाइकिल में शारीरिक बल के प्रयोग से निजात मिलने से गिद्धौर के दिव्यांगों ने मुक्तकंठ से सांसद का धन्यवाद ज्ञापन किया।

» संबंधित खबर - यहाँ पढ़ें

शारीरिक रूप से विकलांगता की मार झेलने वाले स्थानीय लाभार्थियों की यदि मानें तो
इनका सर्वांगीण विकास कर इनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समर्पित सांसद के प्रति ये आभार व्यक्त कर रहे हैं।

इस योजना से लाभान्वित हुए गिद्धौर के दिव्यांग डब्लू पंडित, सुधीर कुमार यादव, राजेश कुमार मंडल आदि ने बताया कि हम लोग 80% से ऊपर दिव्यांग हैं। इस दिव्यांगता के कारण ट्राई साइकिल चलाने में हमें भारी परेशानी होती थी ,काफी ताकत लगाना पड़ता था, पर माननीय सांसद ने हमें इस समस्या से उभारने में अपना अहम योगदान देते हुए हम दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल उपलब्ध करा दिया गया। हम दिव्यांगों के लिए चिराग जी पहले सांसद हैं जिन्होंने हमारी समस्या को समझते हुए हमें यह उपकरण उपलब्ध कराया।

 सांसद चिराग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लाभार्थी डब्लू पंडित ने कहा कि आत्मविश्वास व हौसले की बदौलत समाज के दिव्यांगों ने बदलाव की मोटी लकीर खींची है। अब हम दिव्यांग खुद को समाज की मुख्यधारा में होने का अहसास कर रहे हैं। 

Post Top Ad -