28 वर्ष सेवा देकर रिटायर हुए परिचारी, विदाई सह सम्मान समारोह में छलके आंसू - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 13 जनवरी 2019

28 वर्ष सेवा देकर रिटायर हुए परिचारी, विदाई सह सम्मान समारोह में छलके आंसू

अलीगंज(चन्द्रशेखर सिंह) :-

रविवार को प्रखंड के +2 जनता हाईस्कूल अलीगंज के परिचारी गोपाल प्रसाद के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति होना एक नियम है। चाहे वह किसी भी सरकारी पद पर हो तो नीति नियमानुकूल उन्हें सरकारी सेवाओं से मुक्त होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विदाई का यह काफी मार्मिक समय होता है। सेवानिवृत्ति के बाद उम्र के अंतिम पड़ाव की देख-रेख करने का एक श्रृंगार सेवानिवृत्ति होती है। विद्यालय एचएम नागेश्वर प्रसाद ने कहा कि विद्यालय परिचारी के पद पर रहते हुए गोपाल प्रसाद ने 28 वर्षों तक सेवा देने का काम किया है। जो काफी सराहनीय व प्रशंसनीय रहा है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के साथ इनकी व्यवहार काफी मृदुल व सरल थी। जिससे विद्यालय में छात्र-छात्राएं इन्हे प्यार से गोपाली चाचा के नाम से पुकारा करते थे। पूर्व विद्यालय प्रभारी राजेंद्र कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गोपाल प्रसाद विद्यालय परिचारी तो जरूर थे लेकिन उनमें लोगों को प्रेरित करने व हंसाने की अद्भुत कला थी।


कार्यक्रम के पूर्व छात्रा पूजा,डोली,रिचा ने विदाई गीत कैसे "करूँ श्रीमान आपकी विदाई,विदाई के दिन आती है रूलाई" गीत गाकर दर्शकों व अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत्त गोपाल प्रसाद को अंग वस्त्र व गीता रामायण प्रदान किया गया। मौके पर प्रभारी एच एम मो. सलाउद्दीन, साकेत कुमार,राणा राजीव कुमार सिंह,नरेश प्रसाद, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, रविकांत कुमार, तनवीर आलम,सुनील कुमार, प्रदीप कुमार, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान, नरेश कुमार,अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।


Post Top Ad -