अलीगंज : डीएलएड प्रशिक्षुओं को डीईओ ने प्रमाण-पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 13 January 2019

अलीगंज : डीएलएड प्रशिक्षुओं को डीईओ ने प्रमाण-पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित


अलीगंज(चन्द्रशेखर सिंह) :-

प्रखंड के +2 हाईस्कूल अलीगंज में रविवार को एनआईओएस के तहत संचालित दो वर्षीय कोर्स के साथ डब्ल्यू बीए व टीएलएम सेमिनार सह प्रदर्शनी का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरपी अरूण चौधरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने संबोधित करते हुए कहा कि दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण का प्राप्त कर रहे सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षक शिक्षा की महत्ता को विस्तार पूर्वक जानकारियाँ का अध्ययन ग्रहण किया। अब वे बच्चों के बीच प्रशिक्षण से पाये अनुभव को देने का काम करेंगे ताकि विद्यालय के बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पा सकें। कार्यक्रम संबोधन के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रशिक्षुओं के द्वारा सेमिनार सह प्रदर्शनी में बनाये गये टीएलएम का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षुओं के द्वारा सेमिनार सह प्रदर्शनी में तैयार किये गये टीएलएम से सबंधित पुछताछ कर उसके प्रयोजन से लाभ व हानि के बारे में भी जानकारी ली।

मौके पर केन्द्र समन्वयक सह विद्यालय प्रभारी नागेश्वर प्रसाद, शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, रविकांत कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, अजीत कुमार, मजहर हुसैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


Post Top Ad