अलीगंज(चन्द्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के +2 हाईस्कूल अलीगंज में रविवार को एनआईओएस के तहत संचालित दो वर्षीय कोर्स के साथ डब्ल्यू बीए व टीएलएम सेमिनार सह प्रदर्शनी का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरपी अरूण चौधरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु ने संबोधित करते हुए कहा कि दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण का प्राप्त कर रहे सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षक शिक्षा की महत्ता को विस्तार पूर्वक जानकारियाँ का अध्ययन ग्रहण किया। अब वे बच्चों के बीच प्रशिक्षण से पाये अनुभव को देने का काम करेंगे ताकि विद्यालय के बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पा सकें। कार्यक्रम संबोधन के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रशिक्षुओं के द्वारा सेमिनार सह प्रदर्शनी में बनाये गये टीएलएम का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षुओं के द्वारा सेमिनार सह प्रदर्शनी में तैयार किये गये टीएलएम से सबंधित पुछताछ कर उसके प्रयोजन से लाभ व हानि के बारे में भी जानकारी ली।