सेवा : भटकती हुई मिली स्कूली छात्रा, गिद्धौर थाना को किया सुपुर्द - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 4 January 2019

सेवा : भटकती हुई मिली स्कूली छात्रा, गिद्धौर थाना को किया सुपुर्द

[सेवा | शुभम् कुमार]:
गिद्धौर प्रखण्ड अन्तर्गत सेवा पंचायत में शुक्रवार की देर शाम एक भटकती हुई लड़की मिली जिसकी उम्र तकरीबन 17-18 साल बताई जा रही है.
समाजसेवी रामचन्द्र पासवान की माने तो शाम 7 बजे वो लड़की निचली सेवा में कुछ समय से इधर-उधर घुमती दिख रही थी जिससे हमें भटके होने का संदेह लगा और फिर उसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ा गया. लड़की से बातचीत के क्रम में वो अपना नाम मुस्कान और घर गया, बिहार बताई है. लड़की ब्लू और सफेद रंग की स्कूल ड्रेस पहनी हुई है.
समाजसेवी रामचन्द्र पासवान की मदद से गिद्धौर थाना को इस बात की सूचना दी गई और कुछ ही समय बाद उसे गिद्धौर प्रशासन के हाथों सुपुर्द कर दिया गया. लड़की से पूछताछ के बाद गिद्धौर थाना द्वारा इसकी सूचना उसके परिवार वालों को दे दी गई है. लड़की की उम्र और उसके व्यवहार को देखकर मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है.

Post Top Ad