जमुई [इनपुट सहयोगी] :शुक्रवार को जमुई जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में विभागीय अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों की बैठक आहूत की गई। जिसमें गणतंत्र दिवस समारोह 2019 को धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी श्री कुमार ने मौके पर कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह 2019 का मुख्य कार्यक्रम श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने मौके पर प्रभात फेरी, परेड, झांकी, क्रिकेट मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किये जाने की बात बताते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व को परंपरागत तथा हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा।
एडीएम कुमार संजय प्रसाद, जिला लोक शिकायत पदाधिकारी उमेश सिंह, डीआरडीए के निदेशक राम निरंजन चौधरी, एसडीओ लखीन्द्र पासवान, टीओ आलोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास, डीईओ विजय कुमार हिमांशु, कार्यपालक अभियंता अशद आलम, विंदुभूषण, मदन मोहन चौधरी, डीपीआरओ संतोष कुमार , डीपीओ कविता कुमारी, श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार , उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार, जीविका के परियोजना पदाधिकारी विक्रांत सिंह, डीसीएलआर मो. अतहर, प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार वर्मा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, मणिदीप एकेडमी के निदेशक बी. अभिषेक, डीपीएस के निदेशक डॉ. गौतम कृष्णा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. निरंजन कुमार, समाजसेवी राजीव रंजन, अंजली समीरा किंडो, काजल शर्मा, मनजीत कौर, कविता कुमारी, शिक्षिका गीता कुमारी, डॉ.मासूम अहमद, प्रो. रामजीवन साहू, राजीव रंजन सहित अन्य सम्बंधित लोग बैठक में उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ