लक्ष्मीपुर/जमुई [इनपुट सहयोग]
: मंगलवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौरा-मड़ैया ग्राम मे अगलगी से 12 घर जल कर राख हो गये। पीड़ित परिवार से लोजपा की एक टीम ने मिलकर हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
वहीँ रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से पीड़ित परिवार को दो-दो कम्बल, एक सेट बर्तन और तिरपाल वितरण किया गया। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से दस-दस हजार रुपए पीड़ित परिवार को सहयोग राशि प्रदान की गयी। साथ ही जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मदद दिलाने की भी गुहार लगाई। मौके पर लोजपा टीम से आईटी सेल के जिलाध्यक्ष ई. निर्भय सिंह, छात्र विंग के जिलाध्यक्ष राहुल रंजन, लोजपा युवा के जमुई प्रखंड अध्यक्ष गौतम पासवान, लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, लक्ष्मण सिंह के साथ-साथ कई लोजपा नेता मौजूद थे।
Social Plugin