गिद्धौर(अभिषेक कुमार झा):-
मौसम की बेरूखी से खेतों की नमी प्रभावित हुई है। जिसके कारण गिद्धौर प्रखंड में रबी फसल की बुआई बाधित है। जी हां, इस बार खेतीयुक्त जमीन में नमी नहीं रहने के कारण गिद्धौर प्रखंड के मौरा, रतनपुर, कोल्हुआ, गंगरा, सेवा आदि पंचायतों के खेत वीरान पड़े हैं।
चूंकि गिद्धौर प्रखंड भर में स्थाई तौर पर सिंचाई का कोई ठोस प्रबंध नहीं है लिहाजा यहाँ के अन्नदाता वर्षा आधारित खेती करते है।
अपनी बदहाली की दास्तान सुनाते हुए कृषक विनोद यादव, सुखदेव रावत, धनेश्वर ठाकुर, लीटो यादव, गोपाल मिश्र, रामजी रावत, अजीत ठाकुर आदि बताते हैं कि मौसम के बिगड़ते मिजाज ने हम किसानों की हालत भी बिगाड़ दी है। लिहाजा धन कटनी के बाद अब रबी फसल की बुआई पर हम किसान लोग गहरी चिन्तन में डूबे हैं।
विदित हो कि अभी हाल ही में अनावृष्टि के कारण किसानों को खरीफ फसल में झटका लगा था। लेकिन यदि मौसम का कहर यूं ही जारी रहा और किसान हित में कोई ठोस कदम न उठाया गया तो गिद्धौर के किसानों को रबी फसल से भी हाथ धोना पड़ेगा ।