पटना : वर्ल्ड एड्स डे पर लायंस क्लब ने चलाया जागरुकता अभियान


पटना (अनूप नारायण)
: शनिवार को वर्ल्ड एड्स डे के दिन लायंस डॉ राणा एस पी सिंह (लायंस क्लब 322E को डिष्ट्रिक चेयरपर्सन-हेल्थ एंड हैजीन) ने लायंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था के बैनर के तले मजदूरों के बीच बोरींग केनाल रोड, पंचमुखी ह्नुमान के पास जागरुकता अभियान मे कहा कि "जागरूकता और जिम्मेदारी से हारेगा ‘एड्स’"। चार में से एक व्यक्ति आज भी अपनी एचआईवी संक्रमण की स्थिति से अनभिज्ञ है। जन जागरूकता से ही लोगों में एचआईवी संक्रमण के मूल कारणों के बारे में चेताया जा सकता है। अनैतिक यौन संबंध, एक ही टीके से कईं लोगों द्वारा मादक पदार्थों का सेवन, संक्रमित सुई से टीका, एक ही ब्लेड से शेव, संक्रमित रक्त का दूसरे व्यक्तियों को दिया जाना और संक्रमित मां द्वारा बच्चे को जन्म दिए जाने आदि कारणों के प्रति सजगता की जरूरत है। इन सभी से बचा जा सकता है। एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी ही बचाव है।

Promo

Header Ads