अब इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, देखिये कहीं आपका फोन भी तो नहीं - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

अब इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, देखिये कहीं आपका फोन भी तो नहीं

न्यूज़ डेस्क (सुशांत सिन्हा)
: बातचीत की जरिया का एक बड़ा साधन बन चूका इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp 31 दिसम्बर 2018 से कुछ स्मार्टफोन्स पर काम करना बंद कर रहा है। इसका सीधा मतलब यह कि कुछ यूजर्स अब अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स एड किए हैं। यह फीचर्स केवल सॉफ्टवेयर के नए वर्जन पर ही काम कर सकते हैं। ऐसे में कंपनी का कहना है कि कुछ स्मार्टफोन्स WhatsApp के इन फीचर्स को सपोर्ट नहीं करेंगे।

WhatsApp ने लिस्ट भी जारी किया
WhatsApp ने एक लिस्ट जारी किया है जो उन स्मार्टफोन्स की है जिनमें अब WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा। इनमें से कुछ डिवाइसेज ऐसी भी हैं जिनमें WhatsApp सपोर्ट बंद किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि वो 2020 में एंड्रॉइड जींजरब्रैंड और iOS 7 या इनसे कम वर्जन पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स पर भी WhatsApp सपोर्ट बंद कर देगा। WhatsApp के सपोर्ट पेज पर बताया गया है कि कंपनी नए फीचर्स का सपोर्ट कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर नहीं दे रही है। ऐसे में जो यूजर्स पुराने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो नए वर्जन पर अपग्रेड कर लें।

इन एंड्राइड सॉफ्टवेयर पर WhatsApp ने सपोर्ट बंद किया

* 2.3.3 एंड्रॉइड वर्जन से पुराने
* विंडोज फोन 8.0 या पुराने
* iPhone 3GS/iOS 6
* Nokia Symbian S60
* BlackBerry सॉफ्टवेयर and BlackBerry 10

इन सॉफ्टवेयर पर WhatsApp सपोर्ट बंद होगा
* Nokia S40 (31 दिसंबर 2018)
* एंड्रॉइड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने (1 फरवरी 2020)
* iOS 7 या इससे पुराना वर्जन (1 फरवरी 2020)

इन एंड्राइड वर्जन पर काम करता रहेगा WhatsApp
* एंड्रॉइड वर्जन 4.0 या इससे ऊपर का वर्जन
* iPhone iOS 8 या इससे ऊपर का वर्जन
* विंडोज फोन 8.1 या इससे ऊपर का वर्जन

Post Top Ad -