जमुई : बरनवाल सेवा समिति का चुनाव संपन्न, पालकधारी और उर्मिला बने समितियों के अध्यक्ष - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

जमुई : बरनवाल सेवा समिति का चुनाव संपन्न, पालकधारी और उर्मिला बने समितियों के अध्यक्ष



जमुई [इनपुट सहयोगी] : बरनवाल सेवा समिति जमुई के सत्र 2019-21 के लिए पालकधारी बरनवाल अध्यक्ष तथा महेश प्रसाद बरनवाल सचिव निर्वाचित किये गए हैं। जबकि लगातार दूसरी बार बरनवाल महिला सेवा समिति की अध्यक्षा उर्मिला बरनवाल और सचिव बेबी बरनवाल निर्वाचित हुई हैं।

समिति के तत्वावधान में नगर परिषद क्षेत्र के सदस्यों की आम सभा में उक्त प्रत्याशियों के निर्वाचन सर्व सम्मति से किया गया। मुख्य चुनाव पदाधिकारी नवीन प्रसाद निराला व चुनाव प्रमुख जयप्रकाश बरनवाल ने निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया। रविवार को शहर के गांधी पुस्तकालय सभागार में नगर परिषद के समिति सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में जुटकर आम सभा की।



इसमें अध्यक्ष और सचिव की खुली प्रक्रिया के तहत नाम के प्रस्ताव की मांग की गई। भारतवर्षीय बरनवाल वैश्य महासभा के संरक्षक ब्रजेश बरनवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र बरनवाल की उपस्थिति में समिति के  मार्गदर्शक मंडल के समक्ष प्रत्याशियों के बीच सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में सहमति बनी बरनवाल सेवा समिति और बरनवाल महिला सेवा समिति के अध्यक्ष और सचिव पर चुनाव सम्पन्न हुआ।

मौके पर मार्गदर्शक मंडल सदस्य दामोदर प्रसाद बरनवाल, सत्यनारायण लाल, त्रिपुरारी बरनवाल, श्याम सुंदर बरनवाल, शिवदानी बरनवाल, सुनील बरनवाल, निर्वाचन समिति सदस्य अर्चना बरनवाल, संजीव कुमार, राकेश कुमार, परमानंद बरनवाल, राजेश कुमार रवि, अनिल बरनवाल सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष समिति सदस्य मौजूद थे।

Post Top Ad -