जमुई के लाल ने गुजरात में लहराया परचम, जकुबेन इश्वरभाई पटेल मेरिट से हुए सम्मानित


[न्यूज डेस्क | शुभम् कुमार]:
सदियों से जमुई की धरती पर ऐसे-ऐसे लाल पैदा हुए हैं,जिन्होंने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शैक्षनिक पटल पर अपना झंडा लहराया है. जिनमें से एक खैरा प्रखंड के अंतर्गत टिहिया दिनारी के निवासी श्री राम प्रकाश सिंह के पुत्र मनीष सिंह हैं.

बता दें कि मनीष सिंह द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग (इंडिया) गुजरात स्टेट सेंटर के विंटर 2017 ( AMIE ) में सवार्धिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए. प्रथम स्थान हासिल करने पर उन्हें बिते 2 दिसंबर को श्रीमती जकुबेन इश्वरभाई पटेल मेरिट और मेडल से‌ सम्मानित किया गया गया.
मनीष के गाँव वाले बताते हैं कि ये बचपन से ही पढाई के प्रति लगनशील और जुनूनी है, संघर्षों के बीच झुझते हुए भी इन्होंने कभी पढ़ाई का दामन नहीं छोड़ा.

अंततः इन्होंने यह साबित कर दिखाया अगर मन में हौसले और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो संसाधन बीच में बाधा नहीं बनती. मनीष सिंह की इस सफलता के बाद उनके परिवार और दोस्तों सहित पूरे गाँव में खुशी की लहर व्याप्त है.
Previous Post Next Post